Breaking News

WPL Points Table: बदली अंक तालिका, इस टीम का अब भी इंतजार पहला जीत

WPL 2025: डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक और मुकाबला अपने नाम कर लिया है। ये उसकी इस सीरीज की दूसरी जीत है। दिल्ली की टीम ने यूपी वॉरियर्स को सात विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के बाद इस साल खेले जा रहे महिला प्रीमियर लीग की अंक तालिका में फिर से बदलाव हुआ है। जहां दिल्ली ने छलांग मार दी है, वहीं मुंबई इंडियंस को इस मैच के बाद नीचे आना पड़ा है। हालांकि आरसीबी की पहले नंबर की कुर्सी अभी बरकरार है।

 

दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से जीता मुकाबला

महिला प्रीमयर लीग के मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे। जो एक सम्माजनक स्कोर था। लेकिन यूपी वॉरियर्स की टीम ने मैच के दौरान जहां कैच छोड़े, वहीं फील्डिंग में भी कई गलतियां की, जिसका खामियाजा उसे हार के बाद चुकाना पड़ा है। यूपी वॉरियर्स की टीम अब इस सीजन दो मैच खेल चुकी है, लेकिन अभी तक अंक तालिका में उसका खाता तक नहीं खुला है।

किरण नवगिरे ने खेली ताबड़तोड़ पारी 

यूपी वॉरियर्स ने जो 166 रन बनाए, उसमें किरण नवगिरे का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने केवल 27 बॉल पर आक्रामक अंदाज में 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से तीन छक्के और 6 चौके आए। टीम के लिए दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज श्वेता सहरावत रहीं। उन्होंने 37 रन बनाए। यही वजह रही कि टीम कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। इसके बाद जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम रनों का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी तो एक गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मेग लैनिंग ने शानदार 69 रनों की बदौलत इस स्कोर को छोटा कर दिया। टीम ने सात विकेट से मैच आसानी से अपने नाम कर लिया।

आरसीबी भी प्वाइंट्स टेबल में अभी भी पहले नंबर पर

इस बीच अगर अंक तालिका की बात की जाए तो आरसीबी अभी भी पहले नंबर पर बनी हुई है। टीम ने दो मैच खेलकर दोनों जीते हैं, उसके चार अंक हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने तीन में से अब दो मैच जीत लिए हैं और उसके भी चार हो गए हैं। लेकिन आरसीबी का नेट रन रेट बेहतर है, इसलिए वो टीम पहले नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब दूसरे नंबर पर काबिज हो गई है।

यूपी वॉरियर्स को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश

मुंबई इंडियंस, जो इस मैच से पहले तक दूसरे नंबर पर थी, उसे अब नीचे जाना पड़ा है। टीम ने दो में से एक ही मैच अपने नाम किया है। इस बीच गुजरात जायंट्स दो अंक लेकर नंबर चार पर है। यूपी वॉरियर्स की टीम अभी तक दो मेच खेल चुकी है, लेकिन उसका खाता तक नहीं खुला है। टीम को अभी पहली जीत की तलाश है, अंक तालिका में यूपी वॉरियर्स की टीम आखिरी यानी पांचवें नंबर पर है।

About AUI-Admin

Check Also

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती है

India Playing XI against Bangladesh in Champions Trophy 2025: इंग्लैंड का वनडे सीरीज में 3-0 से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page