Breaking News

WPL 2025 में RCB की शानदार जीत, स्मृति मंधाना की बेहतरीन पारी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया

WPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने वूमेन्स प्रीमियर लीग 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए पाइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। आरसीबी ने कप्तान स्मृति मंधाना और डेनी व्याट हॉज के बीच शतकीय साझेदारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। आरसीबी की ओर से तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि बल्लेबाजी में कप्तान स्मृति मंधाना ने 81 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, डेनी व्याट हॉज 42 रन बनाए।

 

दिल्ली के 142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने कप्तान मंधाना की 47 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों से 81 रन की पारी और डेनी व्याट हॉज (42 रन, 33 गेंद, सात चौके) के साथ उनकी पहले विकेट की 107 रन की साझेदारी की बदौलत 16.2 ओवर में दो विकेट पर 146 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। दिल्ली की टीम इससे पहले रेणुका (23 रन पर तीन विकेट), जॉर्जिया (25 रन पर तीन विकेट), किम गार्थ (19 रन पर दो विकेट) और एकता बिष्ट (35 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 19.3 ओवर में 141 रन पर ढेर हो गई। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए जबकि उनके अलावा सिर्फ सारा ब्राइस (23) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाईं। लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी को स्मृति और डेनी की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई।

स्मृति ने मारिजेन कैप के पहले ही ओवर में दो चौके मारे और फिर मीनू मनि पर भी दो चौके जड़े। डेनी ने भी शिखा पांडे के दो ओवर में चार चौके मारे। स्मृति ने अरुंधति रंड्डी पर पारी का पहला छक्का जड़ा जिससे टीम ने पावर प्ले में बिना विकेट गंवाए 57 रन जोड़े। स्मृति और डेनी ने मैदान पर चारों और शॉट खेले और कई आकर्षक बाउंड्री लगाई। स्मृति ने जेस जोनासेन पर लगातार दो चौके और एक रन के साथ सिर्फ 27 गेंद में अपना सबसे तेज डब्ल्यूपीएल अर्धशतक पूरा किया।

डेनी हालांकि 34 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रही जब जेमिमा ने जोनासेन की गेंद पर उनका आसान कैच टपका दिया। स्मृति ने मारिजेन पर छक्का जड़ा जिससे टीम ने 10वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया। अरुंधति ने अगले ओवर में डेनी को जेमिमा के हाथों कैच कराके आरसीबी को पहला झटका दिया। स्मृति ने जोनासेन पर भी छक्का जड़ा लेकिन शिखा की गेंद पर पवेलियन लौट गई। इस समय आरसीबी को जीत के लिए नौ रन की दरकार थी और रिचा घोष (नाबाद 11) ने अरुंधति पर छक्का जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

About AUI-Admin

Check Also

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती है

India Playing XI against Bangladesh in Champions Trophy 2025: इंग्लैंड का वनडे सीरीज में 3-0 से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page