Breaking News

हीरोगिरी हिट, खलनायकी सुपरहिट – ऐश्वर्या और करीना के साथ रचाई रोमांस की कहानी

बॉलीवुड में कई हीरो ऐसे हैं जिन्होंने कई साल तक अपनी हीरोगीरि से लोगों का दिल जीता और शोहरत हासिल की। लेकिन करियर के खास पड़ाव पर इन हीरो की हिट हीरोगिरी फीकी पड़ने लगी तो खलनायकी का सहारा ले लिया। लेकिन ऐसे कम ही हीरो हैं जिनकी खलनायकी भी सुपरहिट रही हो। लेकिन बॉलीवुड स्टार अक्षय खन्ना उन चंद हीरो में से एक हैं जिनकी हीरोगिरी के साथ खलनायकी भी सुपरहिट रही है। बीते दिनों रिलीज हुई विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने नेगेटिव रोल निभाया है और खूब तारीफें बटोरी हैं। अक्षय खन्ना की हीरोगिरी हिट रही थी और अब खलनायकी भी सुपरहिट रही है। अक्षय खन्ना की फिल्म छावा ने अब तक 200 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है और इस साल की अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म बन गई है।

कभी चरम पर थी दीवानगी

अक्षय खन्ना एक समय बॉलीवुड के सुपरहिट हीरो रहे हैं। अपने पिता विनोद खन्ना भी बॉलीवुड के स्टार रहे हैं। अपने पिता के कदमों पर चलते हुए अक्षय खन्ना ने भी हीरो बनने का सपना देखा। हैंडसम और हंक हीरो ने अपनी पहली फिल्म 1997 में ‘हिमालय पुत्र’ की थी। इस फिल्म में डेब्यू करने के बाद अक्षय खन्ना को पहचान तो मिली लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इसके बाद इसी साल 1997 में रिलीज हुई एक और फिल्म ‘बॉर्डर’ रिलीज हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और अक्षय खन्ना को भी स्टार बना दिया। फिल्म में एक हैंडसम और हंक हीरो को लोगों ने पहली बार पहचाना। इसके बाद अक्षय को फिल्मों के ऑफर आने लगे। अक्षय खन्ना ने ऐश्वर्या राय से लेकर करीना कपूर तक ज्यादातर सुपरस्टार हीरोइन्स के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस किया है।

ऐश्वर्या राय के साथ किया ऑनस्क्रीन रोमांस

अक्षय खन्ना ने बॉर्डर के बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार फिल्में करते रहे। 1999 में रिलीज हुई फिल्म ताल में अक्षय खन्ना को बॉलीवुड सुपरस्टार ऐश्वर्या राय के साथ भी काम करने का मौका मिला। ये फिल्म भी दर्शकों के दिमाग में एक यादगार कहानी बनकर उभरी। इसके बाद 2001 में अक्षय खन्ना ने फिल्म ‘दिल चाहता है’ में काम किया। ये फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही बल्कि एक कल्ट और क्लासिक का टैग हासिल करने में भी कामयाब रही। अक्षय खन्ना बॉलीवुड के एक सुपरहिट हीरो बन गए और अब तक 44 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।

बाल झड़े तो खो गया कॉन्फिडेंस

अक्षय खन्ना ने भले ही बतौर हीरो कई यादगार किरदार निभाए हैं और बड़ी-बड़ी सुपरहिट हीरोइन के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस किया है। लेकिन अक्षय खन्ना को भी अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव झेलने पड़े। 20 साल की उम्र से ही अक्षय के बाल झड़ने लगे थे। इसको लेकर अक्षय खन्ना ने हाल ही में इंटरव्यू में अपना दुख भी शेयर किया है। अक्षय खन्ना ने  बताया, ‘मेरे कम उम्र से ही बाल झड़ने लगे थे। इस बात ने मुझे काफी टेंशन में ला दिया। क्योंकि हम एक ऐसे पेशे में हैं जहां लुक्स काफी मायने रखते हैं। बिना बाल के आपको किरदारों के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। साथ ही बाल नहीं होने से कई मौके आप खो देते हैं। इसको लेकर एक लंबे वक्त तक मैं काफी परेशान रहा। लेकिन फिर वो समय भी आया जब मैंने इसके बारे में चिंता करना बंद कर दिया।’ अक्षय खन्ना अभी भी बॉलीवुड के सुपरहिट एक्टर हैं और अब तक 44 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।

हीरोगिरी हिट और खलनायकी रही सुपरहिट

बता दें कि अक्षय खन्ना ने लंबे समय तक पर्दे पर हीरो के किरदार किए और खूब नाम कमाया। अक्षय खन्ना की हीरोगिरी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और दर्जनों हिट फिल्में भी दी हैं। अब अक्षय खन्ना हीरो के साथ विलेन के तौर पर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। अक्षय की खलनायकी भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म छावा में अक्षय ने नेगेटिव किरदार निभाया है और खूब तारीफें बटोरी हैं। अक्षय खन्ना की एक्टिंग को लेकर भी फैन्स काफी खुश हैं। अक्षय ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है और उनका लुक भी काफी लोगों को पसंद आया है।

About AUI-Admin

Check Also

देवर की मेहंदी में ग्लैमरस अंदाज में पहुंचीं आलिया भट्ट, उनकी चोटी ने खींचा सभी का ध्यान

गोवा में क्रिश्चियन वेडिंग के बाद अब आदर जैन और अलेखा आडवाणी फिर से शादी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page