साउथ और बॉलीवुड कई ऐसी बिग बजट फिल्में है जो फ्लॉप रही हैं। इतना ही नहीं कुछ तो लागत का आधा भी नहीं निकाल पाई है तो वहीं कुछ छोटे बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। मगर कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जिनसे ऑडियन्स को बड़ी उम्मीदें थीं मगर वो उन पर खरी नहीं उतर पाईं और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थीं। आज हम जिस फिल्म के बारे में बताने वाले वह 2024 की फ्लॉप फिल्म रही है। वाशु भगनानी ने इस फिल्म में करोड़ों लगाए थे, लेकिन सबसे बड़ी बात तो ये थी कि फिल्म के एक्शन सीन्स में करोड़ों रुपए का निवेश किया था।
बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हुई फिल्म
हम ‘कंगुवा’, ‘थंगलान’, ‘खेल खेल में’, ‘सरफिरा’ और ‘क्रू’ की नहीं बल्कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बात कर रहे हैं। इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपए था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 55 करोड़ रुपए ही कमा पाई। अक्षय कुमार की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने 11 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दी, लेकिन जितना इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ था। उतना ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई है। इतना ही नहीं ये फिल्म जब नेटफ्लिक्स इंडिया पर 6 जून 2024 स्ट्रीम की गई तो दो हफ्ते तक ट्रेंड मे रही है।
बकवास कहानी देख पकड़ लेंगे सिर
हॉलीवुड स्टाइल में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर कमाल नहीं दिखा पाई। एक्शन भी कुछ खास नहीं थे। इसके अलावा कहानी में कुछ भी नयापन देखने को नहीं मिला। मानुषी छिल्लर के एक्सप्रेशन सीन्स के अनुसार ठीकठाक नहीं लगे। जबकि, पृथ्वीराज सुकुमारन नेगेटिव भूमिका में सब पर भारी पड़े हैं। फिल्म में एक पुराने मिशन पर अक्षय और टाइगर, अफगानिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के कब्जे से एक परिवार को छुड़ाते हैं। हमने तकरीबन ऐसी कहानी कई फिल्मों में देखी है। अगर कहानी बोरिंग है तो कोई भी मल्टीस्टारर फिल्म हिट होने का स्वाद नहीं चख सकती है।