Breaking News

शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की, कहा – उनके कार्यकाल के दौरान कभी…

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुरुआती बयानों से पता चलता है कि उनके पद पर रहने के दौरान कभी भी कोई नीरस क्षण नहीं आएगा। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में भारत और अमेरिका के बीच संबंध अच्छे रहेंगे। ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। उन्होंने कई शासकीय आदेश जारी किए और कहा कि अमेरिका का ‘‘स्वर्ण युग’’ अभी से शुरू होता है।

 

अमेरिका के भारत के साथ संबंधों पर क्या बोले थरूर?

पूर्व विदेश राज्य मंत्री थरूर ने कहा, ‘‘जहां तक ​​भारत का सवाल है, मुझे लगता है कि संबंध मूलत: अच्छी स्थिति में हैं। उनके पहले प्रशासन के दौरान दोनों देशों के बीच बहुत अच्छे संबंध थे, जिनमें एक या दो नकारात्मक बातें मुख्य रूप से व्यापार से संबंधित थीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी अफवाह पहले से ही है कि वह संभवतः अप्रैल की शुरुआत में भारत यात्रा पर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह स्पष्ट रूप से एक बहुत ही सकारात्मक संकेत होगा।’’

अमेरिका की कमान ट्रंप के हाथों में

अमेरिका के 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल नवंबर में दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की। इसे अमेरिकी इतिहास में किसी नेता की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी कहा गया। ट्रंप ने कड़े चुनावी मुकाबले में अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को पराजित किया।

डेमोक्रेट उम्मीदवार हैरिस को दी मात

ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही चार साल बाद दूसरी बार राष्ट्रपति पद पर उनकी उल्लेखनीय वापसी हो गई। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष दूत के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। ट्रंप ने पांच नवम्बर के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्वी एवं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस पर शानदार जीत दर्ज की थी।

About AUI-Admin

Check Also

पहले T20 में बल्लेबाज हावी होंगे या गेंदबाज? जानें आंकड़ों से लेकर पिच रिपोर्ट तक की पूरी जानकारी।

India vs England 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page